आसाराम पर कानून का शिकंजा लगातार कस रहा है. जाहिर है बाबा बौखला गए हैं और उनके समर्थक तो बदतमीजी पर उतर आए हैं.
मंगलवार को उनके समर्थकों ने आज तक के रिपोर्टर के साथ भी बदसलूकी कर दी. मंगलवार को मुंबई से सूरत जाते समय विमान में जब आज तक के रिपोर्टर विकास मिश्र ने आसाराम से बात करनी चाही तो उनके समर्थकों ने बदसलूकी शुरू कर दी, कैमरे को धक्का दे दिया और रिपोर्टर के साथ भी हाथपाई करने की कोशिश की.
जिस समय आज तक के रिपोर्टर और कैमरामैन के साथ बदसलूकी की जा रही थी, आसाराम हवाई जहाज की सीट पर बैठे हुए अपने चेहरे को कैमरे की नजर से बचाने में लगे हुए थे.
विवादों से आसाराम बापू का नाता नया नहीं है. तीन साल पहले आज तक ने आसाराम पर एक स्टिंग ऑपरेशन किया था तब आसाराम एक भगोड़ी अमेरिकी महिला को अपने आश्रम में पनाह देने पर राजी हो गए थे.
इस बीच आसाराम मंगलवार की शाम सूरत पहुंचे. सूरत हवाई अड्डेपर आसाराम का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में उनके समर्थक पहुंचे थे. आसाराम पर लगे आरोपों पर बात करने के लिए मीडिया के लोग भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने मीडिया से बिना बात किये कार में बैठकर रवाना हो गए. आसाराम जन्माष्टमी मनाने के लिए 28 और 29 अगस्त को सूरत में अपने आश्रम जहांगीरपुरा में रहेंगे.