एक सतर्क रेलवे कर्मचारी ने रविवार को सोजत मार्ग रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी ट्रेन को रुकवाकर बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया. ट्रेन के एसएलआर कोच से धुंआ उठ रहा था और सोजत मार्ग स्टेशन पर कर्मचारी ने इसे देख लिया.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी और डीजीएम तरुण जैन ने बताया कि अजमेर-मारवाड़ जंक्शन मार्ग के बीच पड़ने वाले सोजत मार्ग स्टेशन पर तैनात एक कर्मचारी ने सुबह चार बजे के करीब नई दिल्ली-अहमदाबाद स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की एसएलआर कोच से धुंआ उठते देखा था. उसने तत्काल स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी और सोजत-मार्ग और भैसणा के बीच ट्रेन के गार्ड को ट्रेन रोकने के लिए संपर्क किया.
जैन ने बताया कि सोजत-मार्ग और भैसणा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन को रोक दिया गया और भैसणा रेलवे स्टेशन पर प्रभावित एसएलआर कोच को ट्रेन से हटा दिया गया. एनडब्ल्यूआर के महाप्रबंधक आर सी अग्रवाल ने दुर्घटना टालने वाले रेलवे कर्मचारी को पुरस्कार देने का ऐलान किया है.