scorecardresearch
 

...जब मुंबई गैंगरेप का चौथा आरोपी हो गया लापता!

मुंबई के शक्ति मिल कंपाउंड में ट्रेनी फोटोग्राफर के साथ हुए गैंगरेप के चौथे आरोपी सिराज रहमान को लेकर उस वक्त सस्पेंस की स्थिति पैदा हो गई जब कोर्ट में सरकारी वकील उज्जवल निकम ने कहा कि आरोपी किस जेल में बंद है इसे लेकर भ्रम की स्थिति है.

Advertisement
X
मुंबई गैंगरेप का आरोपी
मुंबई गैंगरेप का आरोपी

मुंबई के शक्ति मिल कंपाउंड में ट्रेनी फोटोग्राफर के साथ हुए गैंगरेप के चौथे आरोपी सिराज रहमान को लेकर उस वक्त सस्पेंस की स्थिति पैदा हो गई जब कोर्ट में सरकारी वकील उज्जवल निकम ने कहा कि आरोपी किस जेल में बंद है इसे लेकर भ्रम की स्थिति है.

Advertisement

इसके बाद आरोपी के लापता होने की खबरें आने लगीं. हालांकि बाद में ठाणे जेल प्रशासन ने बताया कि आरोपी जेल में ही है.
दरअसल, गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान ट्रायल कोर्ट में चार में से सिर्फ तीन आरोपी पेश हुए. इसके बाद सरकारी वकील उज्जवल निकम ने कोर्ट को बताया कि आरोपी किस जेल में बंद है इसे लेकर भ्रम की स्थिति है.

उज्जवल निकम ने कोर्ट में कहा, 'उनकी जानकारी के मुताबिक चौथा आरोपी ठाणे जेल में है, लेकिन जेल प्रशासन ने आरोपी के क्राइम ब्रांच के पास होने की बात कही है.'

इसके बाद निकम ने कोर्ट से ठाणे जेल के सुप्रीटेंडेंट बुलाने की गुजारिश की. जिसे मान लिया गया. मामला उस वक्त को और गंभीर हो गया जब क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने जानकारी दी कि सिराज रहमान उनके पास नहीं है.

Advertisement

इसके बाद आरोपी के लापता होने की खबरें मीडिया में आ गई. इसके बाद ठाणे जेल प्रशासन हरकत में आया और जानकारी दी कि आरोपी जेल में ही है.

महाराष्ट्र के DIG जेल स्वाति साठे ने बताया, 'सिराज के लापता होने की खबरें निराधार है. मैं खुद ठाणे जेल में मौजूद हूं और आरोपी मेरे सामने है.'

Advertisement
Advertisement