बीएसएफ के जवान परितोष मंडल का शव पाकिस्तान की ओर पाकिस्तान रैंजर्स ने बरामद कर लिया है. परितोष 28 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अइक नल्लाह इलाके के पास से लापता हो गए थे.
जवान परितोष उस समय नाले में गिर गए थे जब वह ड्यूटी पर तैनात थे और पेट्रोलिंग कर रहे थे. माना जा रहा है कि वह बातचीत करने के दौरान अइक नल्लाह इलाके में गिर गए. उनके गिरने के बाद उनको लेकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.
पिछले 3 दिन से बीएसएफ और एसडीआरएफ की टीम संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन में लगी हुई थी. पाक रेंजर्स और भारतीय ग्रामीण बीएसएफ को लापता जवान की तलाश में सहयोग करने को आगे आए.BSF: Today, body of missing BSF Sub-Inspector Paritosh Mandal has been recovered from Pakistan side by Pak Rangers. Mandal was missing since 28 Sept from Aik Nallah, near International Boundary while on patrolling duty. He had drowned while negotiating Nallah following an input. pic.twitter.com/WV5qGpEzYe
— ANI (@ANI) October 1, 2019
बता दें कि अइक नल्लाह भारत से पाकिस्तान की ओर बहती है और बारिश के दौरान इसका पानी और बढ़ जाता है.
बंगाल के रहने वाले थे परितोष
मंगलवार की सुबह जवान की सुरक्षित तलाशने की उम्मीद उस समय खत्म हो गई जब पाकिस्तान की ओर से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सूचित किया गया कि उसके क्षेत्र में एक शव बरामद किया गया है. यह शव सब इंस्पेक्टर परितोष मंडल का था जिसे पाक रेंजर्स ने बीओपी ओक्टराई के पास सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए सौंप दिया गया.आईजी बीएसएफ जम्मू ने जवान के असायमिक निधन पर शोक जताया. साथ ही बीएसएफ ने एसडीआरएफ, ग्रामीणों और पाक रेंजर्स सभी का आभार जताया जिन्होंने लापता जवान को तलाशने में मदद की. मारे गए जवान परितोष मंडल पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के रहने वाले थे.