पाकिस्तान में लापता हो गए दो भारतीय मौलवी आज स्वदेश लौट रहे हैं. दोनों के आज सुबह साढे 10 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने की उम्मीद है. रविवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जानकारी दी थी कि हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के मुख्य खादिम आसिफ अली निजामी और उनके भतीजे नाजिम अली निजामी को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों ने रिहा कर दिया है. उन्होंने रिहाई के लिए पाकिस्तान पीएम के विदेश सलाहकार सरताज अजीज से बात की थी.
गुरुवार से लापता थे दोनों शख्स
आसिफ और नजीम अपने रिश्तेदारों से मिलने और पाकिस्तान में मौजूद सूफी दरगाहों में जियारत के लिए हर साल पाकिस्तान जाते हैं. लेकिन इस बार दोनों लाहौर एयरपोर्ट से लापता हो गए थे. उनके परिवार का दावा था कि नाजिम को लाहौर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया जबकि आसिफ को कराची हवाई अड्डे पर कस्टडी में लिया गया.
पाकिस्तान में अलग-अलग दावे
पाकिस्तानी मीडिया में खबरें आईं कि आईएसआई ने दोनों मौलवियों को गायब करवाया है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को शक था कि दोनों का ताल्लुक मुहाजिर कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) से हो सकता है. हालांकि आधिकारिक तौर पर पाकिस्तानी सरकार कहती रही कि आसिफ और नाजिम अपने श्रद्धालुओं से मिलने सिंध के अंदरूनी इलाकों में गए थे और वहां मोबाइल सेवा ना होने के चलते उनका परिवार से संपर्क नहीं हो पा रहा था.