scorecardresearch
 

टाटा से हटाए जाने पर मिस्त्री ने लिखी 5 पन्नों की चिट्ठी, कहा- नैनो बंद होनी चाहिए

साइरस ने कंपनी के बोर्ड मेंबर्स और ट्रस्टी को पांच पन्नों का एक मेल भी किया है. सइरस ने इसमें कंपनी के खराब रणनीतियों और विवादित लेन देन का भी जिक्र किया है.

Advertisement
X
मिस्त्री ने कहा है - नैनो को बंद कर दिया जाना चाहिए
मिस्त्री ने कहा है - नैनो को बंद कर दिया जाना चाहिए

टाटा ग्रुप के चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद साइरस मिस्त्री ने कहा है कि नैनो को बंद कर दिया जाना चाहिए. साइरस ने कंपनी के बोर्ड मेंबर्स और ट्रस्टी को पांच पन्नों का एक मेल भी किया है. साइरस ने इसमें कंपनी की खराब रणनीतियों और विवादित लेन देन का भी जिक्र किया है.

Advertisement

साइरस मिस्त्री ने कहा है कि उनकी ज्वाइनिंग के समय टाटा की कई कंपनियां बुरा प्रदर्शन कर रही थीं जिसमें इंडियन होटल्स, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील यूरोप, टाटा पावर मुंद्रा और टेलिसर्विसेज शामिल है.

साइरस ने नैनो पर सवाल उठाते हुए कहा है कि लगातार इस कंपनी के मूल्य में कमी होती चली गई, मुनाफे के आसार भी बंद हो गए. इसलिए नैनो को बंद कर देना चाहिए था, लेकिन भावनात्मक कारणों से कठिन फैसला नहीं लिया जा सका. उन्होंने कहा कि नैनो को बंद नहीं कर पाने के पीछे एक वजह ये भी थी कि इससे एक दूसरी कंपनी को सप्लाई किया जाने वाला नैनो ग्लिडर्स का निर्माण बंद हो जाता, उस कंपनी में रतन टाटा के भी शेयर हैं.

रतन टाटा की दिलचस्पी वाले एक और बिजनेस पर मिस्त्री ने सवाल उठाया. मिस्त्री ने कहा कि एविएशन क्षेत्र में एयर एशिया के साथ बिजनेस करने के लिए उन पर दबाव डाला गया.

Advertisement

उठाया धोखाधड़ी का मुद्दा
मिस्त्री ने कहा, ‘बोर्ड सदस्य और ट्रस्टी भी इससे अवगत हैं कि एयर एशिया के मामले में कुछ सौदों के साथ संगठन के भीतर संस्कृति को लेकर नैतिक रूप से चिंता जतायी गयी थी.’ उन्होंने कहा, ‘हाल में एक फोरेंसिक जांच में खुलासा हुआ है कि 22 करोड़ रपये के धोखाधड़ी वाले सौदे हुए जिसमें भारत और सिंगापुर में ऐसे पक्ष जुड़े थे जो वास्तव में हैं ही नहीं.’ मिस्त्री ने यह भी आरोप लगाया कि कार्यकारी ट्रस्टी वेंकटारमण ने इन सौदों को महत्वपूर्ण नहीं माना और आगे के अध्ययन पर जोर नहीं दिया. वह एयर एशिया के निदेशक मंडल में हैं और कंपनी में शेयरधारक भी हैं.

Advertisement
Advertisement