दुनिया के 20 सबसे शक्तिशाली अरबपतियों में लक्ष्मी निवास मित्तल तथा मुकेश अंबानी भी शामिल हैं. फोर्ब्स ने धन संपदा के साथ-साथ आर्थिक एवं राजनीतिक स्तर पर प्रभावी हस्तियों की अपनी सूची में इन हस्तियों को स्थान दिया है.
दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी आर्सेलर मित्तल के मुखिया लक्ष्मी निवास मित्तल को इस सूची में तीसरे स्थान पर रखा गया है. यह अलग बात है कि मार्च-नवंबर 2008 के दौरान उनकी संपत्ति में 24.5 अरब डॉलर की गिरावट आई.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी सूची में सातवें स्थान पर हैं. इस सूची में शीर्ष स्थान न्यूयॉर्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग को दिया गया है. दूसरे स्थान पर इटली के प्रधानमंत्री सिलवियो बर्लसूकोनी तथा चौथे स्थान पर वारेन बुफे हैं.