कांग्रेस ने मिजोरम में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपने सभी 40 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. मुख्यमंत्री ललथनहवला दो क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने उम्मीदवारों का चयन किया और सीईसी प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक ने इसकी घोषणा की.
मुख्यमंत्री ललथनहवला चंफई (दक्षिण) और सेरछिप सीटों से चुनाव लडेंगे. दोनों सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं. पूर्वोत्तर में मिजोरम एक मात्र राज्य है जहां कांग्रेस का शासन है. बीजेपी मिजोरम में कांग्रेस को सत्ता से हटाने की कोशिश में जुटी है. नामांकन की प्रक्रिया 2 नवंबर से शुरू होगी और 9 नवंबर तक नाम दाखिल किए जा सकेंगे.
INC COMMUNIQUE
Announcement of party candidates for the ensuing elections to the Legislative Assembly of Mizoram. pic.twitter.com/yzpUL0V51v
— INC Sandesh (@INCSandesh) October 24, 2018
मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 28 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे और मतों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.
कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी
इंडिया टुडे पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज (PSE) के सर्वे के मुताबिक मिजोरम में में ललथनहवला के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के लिए खतरे की घंटी है. सर्वे के मुताबिक मौजूदा राज्य सरकार के कामकाज से जहां 42% प्रतिभागी नाखुश है. वहीं सिर्फ 21% वोटर ही संतुष्ट हैं.