मिजोरम में एक दशक से सत्ता से बाहर मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस को बेदखल करने के लिए पूरा ज़ोर लगा रहा है. लगता है 28 नवंबर को होने वाले मिजोरम विधानसभा चुनाव में कामयाबी के लिए MNF ने धनबल पर बड़ा दांव खेला है. मिजोरम में MNF उम्मीदवारों की औसत संपत्ति की बात की जाए तो ये 7.21 करोड़ रुपये बैठती है. ये 2008 से राज्य की सत्ता पर काबिज कांग्रेस के उम्मीदवारों से कहीं ज़्यादा है.
असल में, मिजोरम चुनाव में दो सबसे अमीर उम्मीदवार MNF से ही है. मिजोरम इलेक्शन वॉच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स (ADR) ने मिजोरम में चुनाव लड़ रहे 209 उम्मीदवारों की ओर से चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामों का विश्लेषण किया है.
वित्तीय पृष्ठभूमि
उम्मीदवारों की ओर से साझा की गई जानकारी के अध्ययन से नॉर्थ-ईस्ट के इस राज्य की दिलचस्प तस्वीर उभर कर आई है. मिजोरम के 209 उम्मीदवारों में से 116(56%) करोड़पति हैं. 2013 में मिजोरम विधानसभा चुनाव में 142 उम्मीदवारों में से 75 (53%) करोड़पति थे.
प्रमुख राजनीतिक दलों में जिन उम्मीदवारों ने हलफनामे में अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है उनमें बीजेपी के 39 उम्मीदवारों में से 17(44%), कांग्रेस के 40 में से 33(83%), MNF के 40 में से 35(88%) NPP के 9 उम्मीदवारों में से 5(56%), प्रिज्म पार्टी के 13 उम्मीदवारों में से 2(15%) और 63 निर्दलीयों में से 24 (38%) उम्मीदवार हैं.
मिजोरम विधानसभा चुनाव के कुल उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.11 करोड़ रुपये है. 2013 में मिजोरम विधानसभा चुनाव में कुल 142 उम्मीदवारों में प्रत्येक की औसत संपत्ति 2.31 करोड़ रुपये थी.
प्रमुख दलों में बीजेपी के 39 उम्मीदवारों में प्रत्येक की औसत संपत्ति 1.66 करोड़ है. इसी तरह कांग्रेस के 40 उम्मीदवारों में प्रत्येक की औसत संपत्ति 3.31 करोड़, MNF के 40 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 7.21 करोड़, प्रिज्म पार्टी के 13 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 41.8 लाख, NPP के 9 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.73 करोड़, NCP के 5 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 84.30 हजार और 63 निर्दलीयों में प्रत्येक की औसत संपत्ति 2.29 करोड़ रुपये है.
तीन सबसे अमीर उम्मीदवारों में से 2 MNF के
मिजोरम चुनाव में खड़े तीन सबसे अमीर उम्मीदवारों में से 2 MNF के हैं. MNF के लालरिनलियाना सायलो ने अपनी संपत्ति 100 करोड़ रुपए से ज्यादा घोषित की है. सायलो हाल में कांग्रेस छोड़ कर MNF में शामिल हुए हैं. सायलो मंत्री रह चुके हैं और हाचहेक सीट से उम्मीदवार हैं.
आइजोल पूर्व 2 सीट से उम्मीदवार और मिजोरम एफ. सी. सॉकर क्लब के मालिक रॉबर्ट रोमाविया रोयते का ताल्लुक भी MNF से है. रोयते मिजोरम में दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 44 करोड़ रुपये घोषित की है. मिजोरम में तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार निर्दलीय सी लालतनपुइया हैं जिन्होंने अपनी कुल संपत्ति 30 करोड़ दर्शाई है. वे ईस्ट तुईपुई सीट से भाग्य आजमा रहे हैं.
मिजोरम में सबसे ज्यादा उम्मीदवार 50 लाख से 2 करोड़ रुपए की संपत्ति वाले वर्ग से हैं. इस वर्ग से 30 उम्मीदवार हैं जो कि कुल उम्मीदवारों का 21% बैठता है. मिजोरम में 15 फीसदी उम्मीदवार 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति वाले वर्ग से हैं. 17 फीसदी उम्मीदवारों की संपत्ति 50 लाख रुपये से 10 लाख रुपए के बीच है.
जिन 209 उम्मीवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया गया उनमें 9 (4%) ने घोषित किया है कि उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. 2013 में मिजोरम विधानसभा चुनाव मे कुल 142 उम्मीदवारों में से 3(2%) ने अपने खिलाफ आपराधिक मुकदमे होने की जानकारी दी थी.
प्रमुख पार्टियों में बीजेपी के 39 में से 2(5%) ने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की बात कही. इसी तरह कांग्रेस के 40 में से 3(8%), MNF के 40 में से 3 (8%) और 63 निर्दलीयों में से 1 (2%) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की जानकारी दी.
शिक्षा
मिजोरम में 60 उम्मीदवारों (29%) की शिक्षा 5वीं से 12वीं के बीच है. वहीं 142 (68%) उम्मीदवारों ने खुद को ग्रेजुएट या इससे ऊपर की डिग्री होने का एलान किया है. एक उम्मीदवार ने खुद को निरक्षर और एक ने बस नाम का साक्षर बताया है.