scorecardresearch
 

मिजोरम की जेल से म्यांमार की रहने वाली दो महिला कैदी, तलाश में जुटी पुलिस

मिजोरम के चम्फाई जेल दो कैदी जेल प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर भाग गईं, जिसके बाद पूरे जेल में हड़कंप मच गया. पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement
X

मिजोरम की चम्फाई जेल से दो महिला कैदी भागकर फरार हो गईं. ये दोनों ही महिला कैदी पड़ोसी देश म्यांमार की रहने वाली हैं. उनके खिलाफ ड्रग्स को लेकर मुकदमा चल रहा था. इनकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं.

Advertisement

पुलिस ने गुरुवार को इस घटना के बारे में बताया कि दो महिला कैदी जेल से फरार हुई हैं. उनकी पहचान म्यांमार में सागांग डिवीजन के कलायम्यो के ताहान की वानसुइनी उर्फ ​​सुइनुनफेली (36) और ख्वामावी गांव की लालछनमावी (44) के रूप में हुई है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों कैदी जेल के शौचालय से भाग गईं, जो टिन की चादरों से बना था. उन्होंने आगे कहा कि घटना सामने आने पर चम्फाई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और कैदियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि उन पर ड्रग्स की तस्करी के मामले में मुकदमा चल रहा था और इसी केस में वो जेल में बंद थीं.

यह भी पढ़ें: मिजोरम: गुस्से में पिता ने बेटे को गोली मारकर की हत्या, गिरफ्तार

Advertisement

लालछनमावी को ड्रग्स के मामले में पुलिस ने पहले भी किया था गिफ्तार

लालछनमावी इससे पहले भी जेल से भाग चुकी है. पुलिस ने बताया कि वो पिछले साल 30 नवंबर को भी आइजोल की महिला सेंट्रल जेल से भाग गई थी. वहीं पुलिस ने जांच के दौरान जब हेरोइन के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया था, तो उन्होंने बताया था कि उन्हें लालछनमावी से ड्रग्स खरीदी थी. जिसके बाद पुलिस लालछनमावी की तलाश करने में जुट गई और उसे 11 मई को चम्फाई में फिर से गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: बॉर्डर पार हथियार तस्करी केस में NIA का एक्शन, मिजोरम में तलाशी के बाद 3 लोग गिरफ्तार

जेल से दो कैदियों के भागने की घटना सामने आने के बाद पूरे जेल में हड़कंप मच गया, और पुलिस महकमा इनको ढूंढने में लग गया. कैदियों का जेल से इस तरह भाग जाना, जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़ा करता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement