महाराष्ट्र में नफरत की चिंगारी एक बार फिर भड़काने की कोशिश हो रही है. शिवसेना ने दूसरे राज्यों से आकर रह रहे लोगों को महाराष्ट्र छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया है.
फसाद की शुरुआत बीती रात कोल्हापुर में हुई. खुद को एमएनएस का कार्यकर्ता बताने वाले लोगों ने परप्रांतियों पर जमकर कहर बरपाया. दूसरे राज्यों से रोजी रोटी कमाने आए लोगों को घरों से खींच-खींच कर पीटा गया. हैरानी की बात ये है कि उत्पाती सरेआम गुंडागर्दी करते रहे और कोई पुलिसवाला उन्हें रोकने तक नहीं आया.
माहौल गरमाने पर शिवसेना के कार्यकर्ता भी लाव लश्कर के साथ सड़कों पर उतर आए और परप्रांतियों को महाराष्ट्र छोड़ देने का फरमान सुना दिया. कोल्हापुर में परप्रांतियों के खिलाफ हुए हंगामे के पीछे दो साल की बच्ची के साथ बलात्कार को वजह बताया जा रहा है.
क्या है मामला
आरोप के मुताबिक झारखंड निवासी राजेश सिंह नाम के युवक ने बच्ची को फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. बच्ची की हालत इस कदर बिगड़ गई कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
पुलिस ने आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया लेकिन इसी मामले को बहाना बनाकर एमएनएस और शिवसेना के लोगों ने बवाल खड़ा कर दिया. इस चक्कर में बाहर से आए उन लोगों को भी बुरी तरह पीटा गया जिनका कोई कसूर नहीं था.