scorecardresearch
 

मनसे ने जया बच्‍चन के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे)  ने जया बच्‍चन पर उत्‍तेजक भाषण देने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.  जया बच्चन ने पहले ही कथित मराठी विरोधी टिप्‍पणी के लिए माफी मांग ली है.

Advertisement
X

Advertisement

महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे)  ने जया बच्‍चन पर उत्‍तेजक भाषण देने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.  जया बच्चन ने पहले ही कथित मराठी विरोधी टिप्‍पणी के लिए माफी मांग ली है. लेकिन मनसे ने माफी को ठुकराते हुए धारा 153 (बी)  के तहत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

राज्‍यसभा सदस्‍य जया बच्‍चन ने सोमवार को ही माफी मांगते हुए कहा था कि उनका उद्देश्‍य किसी की भावना को आहत करना नहीं था. उन्‍होंने आग्रह किया था कि मेरे बयान को बहुत ज्‍यादा गंभीरता से न लिया जाए.

सोमवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने जया बच्‍चन पर मराठी नागरिकों के लिए की गई टिप्‍पणी के लिए माफी मांगने को कहा था. ऐसा नहीं करने पर अमिताभ बच्‍चन परिवार की किसी भी फिल्‍म को महाराष्‍ट्र में प्रदर्शित नहीं किए जाने का ऐलान किया गया था.

Advertisement
Advertisement