scorecardresearch
 

मकर संक्राति पर एमएनएस ने उगली नफरत की आग

महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना ने एक बार फिर पोस्‍टर के जरिए उत्तर भारतीयों को उकसाने का काम किया है.

Advertisement
X

महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना ने एक बार फिर पोस्‍टर के जरिए उत्तर भारतीयों को उकसाने का काम किया है. इस बार मकर संक्रांति के मौके पर एमएनएस ने फिर उगली है नफरत की आग.
 
मकर संक्रांति के मौके पर एमएनएस ने मुंबई में कई जगहों पर लगाया है शुभकामनाओं का बैनर लेकिन बैनर में लिखे संदेश से गैरमराठियों के लिए शुभकामनाएं कम एमएनएस की नफरत ज्यादा झलकती है. जरा संदेश के मजमून पर गौर कीजिए. गैर मराठियों से कहा गया है कि वो तिल गुड़ खाएं, टिकट कटाएं और अपने प्रदेश वापस जाएं.

एमएनएस के कार्यकर्ता शान ने कहा कि तिल गुड़ं खाइए, मीठा मीठा बोलिए, टिकट काटिए और वापस घर जा कर खुश रहिए. शान ने कहा कि हम अब लोगों से मारपीट नहीं कर रहे हैं.

एमएनएस को तनिक भी मलाल नहीं कि वह समाज के ताने-बाने की धज्जियां उड़ा रही है. एमएनएस महाराष्ट्र की राजनीति में फिलहाल हाशिये पर है. मुख्यधारा में आने के लिए वो लगातार मराठी गैरमराठी का मुद्दा छेड़कर लोगों की भावनाएं भड़का रहा है. इससे पहले भी वो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन समेत उत्तर भारतीयों पर भड़काने वाले कई पोस्टर जारी कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement