scorecardresearch
 

अजब सियासी खेल, MNS नेता ने खुद फूंकी अपनी कार!

क्या आप कभी अपनी कार में खुद आग लगा सकते हैं, सवाल अटपटा है. लेकिन हकीकत जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे. सियासत की रोटी सेंकने के लिए एमएनएस के एक नेता ने बुधवार को अपनी ही कार में आग लगा दी और मुंबई में हंगामा खड़ा कर दिया.

Advertisement
X
MNS leader
MNS leader

क्या आप कभी अपनी कार में खुद आग लगा सकते हैं, सवाल अटपटा है. लेकिन हकीकत जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे. सियासत की रोटी सेंकने के लिए एमएनएस के एक नेता ने बुधवार को अपनी ही कार में आग लगा दी और मुंबई में हंगामा खड़ा कर दिया.

Advertisement

एनसीपी और एमएनएस के बीच हुई भिड़त के दौरान मुंबई की सड़क पर एक कार जलाई गई थी. भिड़ंत एनसीपी और एमएनएस के बीच की थी और कुर्बानी बेचारी इस कार को देनी पड़ी थी. लेकिन सियासत की इस आग का सच जब सामने आया तो पता चला कि मुहब्बत और जंग की तरह सियासत में भी सब कुछ मुमकिन है.

ये कार थी एमएनएस के एक नेता मुस्तकीम अहमद की. इस अग्निकांड से एक दिन पहले ही मुस्तकिम साहब ने 35 हजार रुपए में ये कार खरीदी थी. और अगले दिन पूरी योजना के साथ कार को कुर्ला लेकर आए और आग के हवाले कर दिया.

अपने शोर से शहर का चैन छीनने वाले एमएनएस के लड़ाके आज खामोश हैं. लगता है इस आग की तपिश उनकी जीभ को जला गई है. हां, उस रोज सड़क के महाभारत में एमएनएस के सामने खड़ी एनसीपी को जैसे ब्रह्मास्त्र मिल गया है. तन-तन कर शब्द बाणों का सिलसिला शुरू हो चुका है.

Advertisement

फिलहाल इस आगजनी को लेकर एमएनएस नेता मुस्तकीम अहमद के साथ तीन और कार्यकर्ताओं को 4 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement