महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने राम मंदिर मामले को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, विश्व हिंदू परिषद(वीएचपी) और बीजेपी पर निशाना साधा है. एमएनएस ने 'हे राम' के नाम से एक कार्टून जारी किया है जिसमें उद्धव ठाकरे, बीजेपी और वीएचपी को 'चलो अयोध्या' का नारा दिखाते हुए दिखाया गया है. जबकि भगवान राम गुस्से में यह बताते हुए दिख रहे हैं कि आप सभी ने देशों को एक गहरे गड्ढे में धकेल दिया है. लोगों ने राम राज्य की मांग की थी ना कि राम मंदिर की.
आपको बता दें कि राम मंदिर निर्माण को लेकर वीएचपी और शिवसेना के सैकड़ों कार्यकर्ता अयोध्या में ढेरा डाले हुए हैं. राम मंदिर के निर्माण को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए वीएचपी की अगुवाई में धर्मसभा राम की नगरी में हो रही है. धर्मसभा में शामिल होने के लिए शनिवार से ही साधु-संतों और रामभक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी है.
वीएचपी, आरएसएस और बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ता देशभर से बसों और ट्रेनों के जरिए धर्मसभा में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या के कारसेवकपुरम में बड़े भक्तमाल की बगिया में इकट्ठा हैं.
वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी दो दिन के दौरे पर अयोध्या पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात की और राम की धरती से मोदी सरकार पर हमला बोला.
शिवसैनिकों और साधु संतों को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे राम मंदिर निर्माण का श्रेय नहीं चाहिए. मुझे राम मंदिर निर्माण की तारीख चाहिए. हम सब मिलकर राम मंदिर का निर्माण करेंगे. सब साथ आएंगे, तो राम मंदिर जल्द बनेगा.