महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने मुंबई के ज्वाइंट कमिश्नर (ट्रैफिक) विवेक फनसालकर से मुलाकात कर उन्हें मुंबई की सड़कों पर ट्रैफिक अनुशासन का पालन करने का आग्रह किया है.
राज ठाकरे ने मुलाकात के बाद कहा, ‘अगर पुलिस रिक्शा, ऑटो और टैक्सी चालकों को सुधारने में कामयाब नहीं रही तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यह कार्रवाई स्वयं करेगी. अगर सरकार चाहती है कि ऐसी किसी भी टकराव की स्थिति से बचा जाए तो त्वरित कार्रवाई करे.’