scorecardresearch
 

मनसे कार्यकर्ताओं ने उत्तर भारतीय पत्रकार को पीटा

मनसे कार्यकर्ताओं ने उत्तर भारतीय पत्रकार दीनानाथ तिवारी की बुरी तरह पिटाई कर डाली. इस हमले में उनके शरीर के कई हिस्‍सों में चोटें आईं.

Advertisement
X

महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी दिन प्रतिदिन बढ़ी ही जा रही है. दीवाली की रात मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा की गई पिटाई से धर्मदेव नामक उत्तर भारतीय युवक की मौत के मात्र दो दिन बाद बृहस्‍पतिवार को इन लोगों ने उत्तर प्रदेश के पत्रकार की बुरी तरह पिटाई कर डाली.

मुंबई पुलिस ने बताया कि मनसे कार्यकर्ताओं ने मलाड़ इलाके में निर्भय पथिक नामक एक टेबलॉयड में कार्यरत 45 वर्षीय दीनानाथ तिवारी की पिटाई कर दी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कुरार गांव में एक विवाद को लेकर उत्तर भारतीयों पर मनसे कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. इस संबंध में सूचना मिलने के बाद दीनानाथ घटनास्थल पहुंचे. जब वे मनसे कार्यकर्ताओं के उत्तर भारतीयों पर हमले की तस्वीर खींच रहे थे तो उन पर नगरपालिका पार्षद वनिता घाग समेत लगभग 15 एमएनएस कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया.

इस हमले में उन्‍हें कान और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई. दीनानाथ को स्थानीय भगवती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों के अनुसार तिवारी की हालत स्थिर है.

दूसरी ओर निर्भय पथिक के संपादक ए के मिश्रा ने आरोप लगाया कि तिवारी की मनसे कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी के अंदर ही पिटाई कर दी. हालांकि पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया है.

Advertisement
Advertisement