मुंबई में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्ताओं ने बीएमसी के इंजीनियर को बंधक बनाया है. दरअसल, कार्यकर्ता दादर इलाके में सड़कों पर बने गड्ढों को लेकर बुरी तरह से खफा हैं और अपना गुस्सा निकालने के लिए उन्होंने इंजीनियर को बंधक बना लिया.
इस बीच, मुंबई में बारिश एक बार फिर मुसीबत का सबब बनी हुई है. मंगलवार से ही रुक-रुक कर बरसात हो रही है, जिसका नतीजा ये है कि निचले इलाकों में जबरदस्त जल जमाव हो गया है.
हिंदमाता, सायन, परेल, अंधेरी कुर्ला और एलफिंस्टन समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है. इसकी वजह से ट्रैफिक की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है.
बारिश ने रेलयात्रियों के लिए भी परेशानी पैदा कर दी है. वेस्टर्न और सेंट्रल लाइन पर ट्रेनें 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं, जबकि हार्बर लाइन पर चलने वाली ट्रेनें 20 मिनट लेट हैं. ये मुसीबत फिलहाल खत्म होती नहीं दिख रही. बीएमसी ने अगले 24 घंटों के लिए मुंबई वालों को सावधान किया है.