बिहार के प्रवासियों को दिल्ली गैंग रेप का जिम्मेदार बताने के महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे के बयान पर कांग्रेस ने कहा कि खुद MNS के कार्यकर्ताओं पर भी रेप के आरोप हैं.
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता सचिन सावंत ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘किसी राज्य पर आरोप लगाने के बजाए, ठाकरे को अपनी पार्टी के लोगों पर नियंत्रण करना चाहिए ताकि महाराष्ट्र में अपराध पर लगाम लगाने में सरकार की मदद हो सके.’ सावंत ने कहा कि राज ठाकरे का बयान ‘ओछी मानसिकता’ को दर्शाता है.
उन्होंने आरोप लगाया, ‘पिछले महीने MNS के एक कार्यकर्ता को उपनगरीय इलाके विखरोली में एक नाबालिग के साथ रेप करने के कारण गिरफ्तार किया गया. वर्ष 2009 में MNS के चार कार्यकर्ताओं को अंधेरी में एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की का गैंग रेप करने के कारण गिरफ्तार किया गया था.’