scorecardresearch
 

भीड़ ने पुलिस थाने पर किया हमला, TMC कार्यकर्ता को छुड़ाया

पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में एक पुलिस थाना के बाहर लोगों के एक समूह ने धावा बोलकर कथित रूप से एक पुलिस अधिकारी पर हमला कर दिया और एक तृणमूल कार्यकर्ता को जबरन मुक्त करा लिया, जिसने बाद में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

Advertisement
X
छुड़ाए गए TMC कार्यकर्ता ने बाद में किया सरेंडर
छुड़ाए गए TMC कार्यकर्ता ने बाद में किया सरेंडर

पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में एक पुलिस थाना के बाहर लोगों के एक समूह ने धावा बोलकर कथित रूप से एक पुलिस अधिकारी पर हमला कर दिया और एक तृणमूल कार्यकर्ता को जबरन मुक्त करा लिया, जिसने बाद में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि महिलाओं सहित लोगों के एक बड़े समूह ने पुलिस थाना और थाना प्रभारी अबुल अली पर भी हमला किया और TMC कार्यकर्ता खिलाफत अली को वहां से बाहर निकाल ले गए. एक पुराने मामले में पुलिस ने कुछ ही घंटों पहले उसे गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में उसने सरेंडर कर दिया.

पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी. बहरहाल, बीती रात पुलिस थाना पर किए गए हमले के सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement