scorecardresearch
 

महिला को डायन बताकर, सिर काट डाला

असम के सोनितपुर जिले के विमाजुली गांव में लगभग 200 लोगों ने एक 63 साल की वृद्ध महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया. गांव वालों को शक था कि महिला दूसरों पर जादू-टोना कर रही थी.

Advertisement
X
सोनितपुर (असम)
सोनितपुर (असम)

असम के सोनितपुर जिले के विमाजुली गांव में लगभग 200 लोगों ने एक 63 साल की वृद्ध महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया. गांव वालों को शक था कि महिला दूसरों पर जादू-टोना कर रही थी.

Advertisement

विश्वनाथ चरियाली के पुलिस अधीक्षक मानवेन्द्र देव रॉय ने बताया कि मोनी ओरंग नाम की महिला को विमाजुली गांव में उसके घर से बाहर बुलाया गया और उस पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

खबर है कि क्षेत्र के एक पुजारी पति-पत्नी के कहने पर गांव वालों ने यह कदम उठाया है. पुलिस को गांव वालों ने घटनास्थल पर पहुंचने से भी रोकने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने किसी तरह भीड़ को तितर-बितर किया और लाश बरामद की, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उस धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया गया है जिससे महिला का सिर काटा गया था.

 

Advertisement
Advertisement