कश्मीर के कुछ हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवा फिर से बहाल कर दी गई है. आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े समूह के प्रमुख जाकिर राशिद भट्ट उर्फ जाकिर मूसा के मारे जाने के बाद ये सेवाएं निलंबित कर दी गई थी.
कुछ दिन पहले ही पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में जाकिर मूसा नाम के आतंकी को मार गिराया था, जिसके बाद ही कश्मीर के कुछ हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी. हालांकि अधिकारियों ने बताया है कि फिलहाल केवल 2जी स्पीड की इंटरनेट सेवा बहाल की गई है.
उन्होंने बताया कि कश्मीर घाटी के श्रीनगर, गांदरबल, बडगाम, बारामुला और कुलगाम जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बहाल किया गया है. उन्होंने कहा कि हालात में सुधार को देखते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने का फैसला किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक स्थिति के आकलन के बाद सेवाओं को पूरी तरह से और अन्य जिलों में बहाल करने के बारे में फैसला किया जाएगा.
त्राल में एनकाउंटर, 11 घंटों में मार गिराया गया था मूसा
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को जाकिर मूसा जैसे खूंखार आतंकी को मारने में बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ और भीषण गोलीबारी के बाद हिज्बुल मुजाहिद्दीन के पूर्व कमांडर और अब जम्मू-कश्मीर आईएस के कमांडर आतंकी जाकिर मूसा को मार गिराया. 11 घंटे तक चले ऑपरेशन में मूसा को मार गिराया गया.
इस एनकाउंटर को 42 राष्ट्रीय रायफल, एसओजी और सीआरपीएफ की टीम ने अंजाम दिया. जाकिर मूसा की मौत के बाद घाटी में हिंसा की आशंका को देखते हुए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था और त्राल के ददसरा गांव समेत पूरे इलाके में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई थी. मूसा त्राल के ददसरा गांव में ही एक घर में छिपा हुआ था.