scorecardresearch
 

मोबाइल की दरों में और गिरावट मुमकिन: मित्तल

ग्राहक आधार पर देश की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर भारती एयरटेल ने कहा है कि इस क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते मोबाइल की दरों में और गिरावट आएगी.

Advertisement
X

ग्राहक आधार पर देश की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर भारती एयरटेल ने कहा है कि इस क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते मोबाइल की दरों में और गिरावट आएगी.

भारती इंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा, ‘‘भारत में दरें दुनिया में सबसे कम हैं. प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, तो इससे दरें और नीचे आएंगी.’’ मित्तल लालबहादुर शास्त्री प्रबंधन संस्थान के समारोह को संबोधित कर रहे थे.

भारत में मोबाइल की दरें अब इस स्तर पर आ गई हैं कि प्रति सेकेंड केवल आधे पैसे का शुल्क लिया जा रहा है. एयरटेल ने दूरसंचार नियामक ट्राई से बाजार को बिगाड़ने वाली दरों में हस्तक्षेप करने को कहा है.

Advertisement
Advertisement