scorecardresearch
 

दिल्‍ली में मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़

दिल्ली पुलिस ने मोबाइल फोन पर हाथ फेरने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ करने का दावा किया है और दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 19 फोन तथा एक आई पॉड बरामद किया.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने मोबाइल फोन पर हाथ फेरने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ करने का दावा किया है और दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 19 फोन तथा एक आई पॉड बरामद किया.

गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान सौरभ जैन (21) और श्याम कुमार तिवारी (25) के तौर पर की गई है. दोनों मध्य प्रदेश के दत्तरपुर जिले के रहने वाले बताए जाते हैं. एक अगस्त को दोनों को साउथ एक्स के बाजार से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे खुले घरों में घुसते और मोबाइल फोन तथा अन्य बहुमूल्य सामान पर हाथ साफ कर देते. अगर घर के लोग उन्हें पकड़ लेते तो वे नशे में होने का अभिनय करने लगते और घटनास्थल से भाग जाते.

Advertisement
Advertisement