scorecardresearch
 

गाड़ी चलाते हुए मोबाइल उपयोग, ब्रिटिश मंत्री पर जुर्माना

गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल से बात करने पर ब्रिटेन के एक मंत्री पर जुर्माना लगाया गया है. मीडिया ने खबर दी है कि स्कूल सेक्रेटरी एड बाल्स को पुलिस ने उस समय पकड़ा जब वह अपनी गाड़ी से अपने चुनाव क्षेत्र यार्कशायर से लंदन आ रहे थे.

Advertisement
X

Advertisement

गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल से बात करने पर ब्रिटेन के एक मंत्री पर जुर्माना लगाया गया है.

मीडिया ने खबर दी है कि स्कूल सेक्रेटरी एड बाल्स को पुलिस ने उस समय पकड़ा जब वह अपनी गाड़ी से अपने चुनाव क्षेत्र यार्कशायर से लंदन आ रहे थे. बाल्स के साथ उनकी पत्नी और तीन बच्चे भी थे. गाड़ी चलाने के दौरान बाल्स मोबाइल से बात कर रहे थे जिसके चलते उन पर 60 पाउंड का जुर्माना लगाया गया.

हालांकि बाल्स (43) ने कहा कि उन्होंने फोन को हैंड फ्री स्टैंड से उठाया था ताकि उनके सो रहे बच्चे जग न जाएं. पिछले रविवार को मंत्री पर जुर्माना किया गया.

मंत्री ने कहा ‘‘ यद्यपि मेरी कार हैंड फ्री है, मैंने अपना मोबाइल फोन मोबाइल स्टैंड से इसलिए उठाया क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि मेरे बच्चे जग जाएं. मैं मोबाइल संबंधी कानून का शत प्रतिशत पालन करता हूं..यह चालक, यात्रियों और पैदलचलने वालों को सुरक्षा प्रदान करता है.

Advertisement
Advertisement