मॉडल अर्चना पांडे के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रह चुके उमर आसिफ पठान को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी अर्चना मुंबई के वर्सोवा स्थित उनके घर में फांसी लगा लेने के दो दिन बाद हुई है.
पुलिस ने शुक्रवार को आसिफ की गिरफ्तारी की सूचना दी. 26 साल की मॉडल अर्चना ने अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. उनका शव सोमवार को बरामद हुआ था. जिसके चलते उनके घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में आसिफ का जिक्र किया है. इस सुसाइड नोट में अर्चना ने उमर आसिफ को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए यह आरोप लगाया है कि उसने उसका शारीरिक शोषण किया और दूसरी महिला के लिए उसे छोड़ दिया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'अर्चना पांडे के ब्वॉयफ्रेंड रह चुके उमर आसिफ पठान अभी पुलिस हिरासत में है. उसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया है'.
यह भी बताया जा रहा है कि दोनों कथित रूप से तीन-चार सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और कुछ दिन पहले ही दोनों अलग हो गए थे.अर्चना के पड़ोसियों ने सोमवार को उसके फ्लैट से दरुगध आने की शिकायत की थी और पुलिस के आने के बाद वहां उसका शव बरामद किया गया.