'सावधान इंडिया' में काम करने वाली मॉडल की कार पर रिक्शे वाले ने हमला किया. यह घटना उस वक्त हुई जब मुनाज मेववाला नाम की यह मॉडल सावधान इंडिया की शूट पर जा रही थी.
मुंबई के गोरेगांव में रहने वाली मॉडल मुनाज मेववाला दोपहर को जब अपने घर से मडआइलैंड में 'सावधान इंडिया' सीरियल की शूटिंग के लिए जा रही थी, उसी दौरान गोरेगांव के एसवी रोड पर एक रिक्शा वाला इनका पीछा करने लगा. जब मॉडल ने इसका विरोध किया तो रिक्शे वाले ने मॉडल के कार पर अटैक करने लगा, जिसका लाइव वीडियो इस मॉडल ने अपने मोबाइल में शूट कर लिया.
मुंबई के एसवी रोड पर दिन दहाड़े एक रिक्शा वाला काफी समय तक इस मॉडल को परेशान करता रहा मारने की कोशिश भी की, लेकिन कोई भी इस मॉडल को बचाने नहीं आया. इस रिक्शेवाले ने मॉडल के कार को तो तोड़ भी दिया. मॉडल ने गाड़ी का कांच बंद रखा था, इसलिए मॉडल को चोट नहीं आई फिर भी इस रिक्शेवाले ने जाते-जाते इस मॉडल को मारने की धमकी की.
फिलहाल गोरेगांव पुलिस ने इस वीडियो क्लिप को देख रिक्शा नंबर के जरिए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और रिक्शेवाले की तलाश कर रही है.