scorecardresearch
 

हुर्रियत का नरमपंथी धड़ा कश्मीर पैकेज पर करेगा चर्चा

मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाला हुर्रियत कांफ्रेंस का नरमपंथी धड़ा केंद्र के हालिया कश्मीर पहल पर चर्चा करने के लिये सोमवार को बैठक करेगा. हालांकि एक वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि यह पैकेज जम्मू कश्मीर के लोगों के लिये है, न कि अलगाववादियों के लिये.

Advertisement
X

मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाला हुर्रियत कांफ्रेंस का नरमपंथी धड़ा केंद्र के हालिया कश्मीर पहल पर चर्चा करने के लिये सोमवार को बैठक करेगा. हालांकि एक वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि यह पैकेज जम्मू कश्मीर के लोगों के लिये है, न कि अलगाववादियों के लिये.

Advertisement

हुर्रियत के अध्यक्ष फारूक ने बताया, ‘‘हम कल कार्यकारिणी एवं परिषद की एक बैठक आयोजित करने जा रहे हैं, जिसमें भारत सरकार की घोषणा के बारे में चर्चा की जाएगी.’’ हालांकि, मीरवाइज के करीबी सूत्रों ने बताया कि कश्मीर में हालात सामान्य करने की दिशा में गृहमंत्री पी चिदंबरम द्वारा कल घोषित की गई आठ सूत्री फार्मूला के प्रति हुर्रियत बहुत ज्यादा उत्सुक नहीं है. उन्होंने बताया कि यह एक और अधूरा कदम है.

उधर, दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया कि यह पैकेज जम्मू कश्मीर के लोगों के लिये है, न कि अलगाववादियों के लिये. यह उम्मीद है कि जल्द एक सकारात्मक प्रतिक्रिया आएगी.

Advertisement
Advertisement