scorecardresearch
 

सार्वजनिक सभा में एकसाथ दिखे मोदी, आडवाणी, राजनाथ

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी जूनागढ़ में पूर्व केंद्रीय मंत्री भावना चिखालिया की शोक सभा में एक साथ दिखाई पड़े. आडवाणी के पार्टी के प्रमुख पदों से इस्तीफा देने के बाद दोनों नेता सार्वजनिक तौर पर पहली बार एकसाथ दिखाई पड़े हैं.

Advertisement
X
Narendra modi
Narendra modi

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी जूनागढ़ में पूर्व केंद्रीय मंत्री भावना चिखालिया की शोक सभा में एक साथ दिखाई पड़े. आडवाणी के पार्टी के प्रमुख पदों से इस्तीफा देने के बाद दोनों नेता सार्वजनिक तौर पर पहली बार एकसाथ दिखाई पड़े हैं.

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और आडवाणी केशोड हवाई अड्डे पर विशेष विमान से पहुंचे और उसके बाद दोनों नेता सड़क मार्ग से जूनागढ़ गए. वहीं, मोदी एक हेलिकॉप्टर में सवार होकर वहां पहुंचे.

मोदी को हाल में ही बीजेपी की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद आडवाणी ने पार्टी के प्रमुख पदों से इस्तीफा दे दिया था लेकिन बाद में उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था. यह पहला मौका है जब किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में बीजेपी के तीनों नेता एक साथ देखे गए हैं.

तीनों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी. चिखालिया का गत 28 जून को दिल का दौरा पड़ने के बाद अहमदाबाद में निधन हो गया था.

चिखालिया जूनागढ़ से चार बार सांसद निर्वाचित हुईं और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में राज्य मंत्री थीं. हाल तक वह गुजरात आवासीय वित्त बोर्ड का अध्यक्ष थीं.

Advertisement

उनको श्रद्धांजलि देते हुए सिंह ने उन्हें कठोर परिश्रमी नेता बताया. सिंह ने कहा, ‘संसद में उनका प्रदर्शन शानदार था और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने उन्हें खो दिया है.’

आडवाणी ने कहा, ‘नरेंद्रभाई ने मुझे फोन पर उनके दुखद निधन के बारे में सूचित किया और यह बीजेपी के लिए बड़ी क्षति है.’ मोदी ने भी राजनीति में चिखालिया के बलिदान को याद किया. उन्होंने कहा, ‘जब मैंने जूनागढ़ में उनसे निगम चुनाव लड़ने को कहा तो वह ऐसा करने से नहीं हिचकिचाईं और वह पाषर्द बन गईं.’

मोदी ने कहा, ‘चार बार की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री से नगर निगम चुनाव लड़ने को कहना आसान नहीं था लेकिन जब मैंने उनसे अनुरोध किया तो वह तैयार हो गईं और उन्होंने चुनाव लड़ा.’

Live TV

Advertisement
Advertisement