नरेन्द्र मोदी ने चाहे गुजरात में मुस्लिम टोपी नहीं पहनी, लेकिन देश के लिए जिस मुस्लिम विजन को नरेन्द्र मोदी लाने जा रहे हैं, उसमें मुस्लिम टोपी पहने कांग्रेसियों की टोपी उछालने की पूरी व्यवस्था की जा रही है. मोदी का मुस्लिम विजन तीन स्तर पर सामने आएगा.
आजादी के बाद से देश में हुए हिन्दु-मुस्लिम दंगों को लेकर कांग्रेस की भूमिका कटघरे में खड़ी होगी. दूसरे स्तर पर मुस्लिम समुदाय के पिछड़ेपन और गरीबी के लिए कांग्रेसी राजनीति के तौर-तरीकों को कटघरे में खड़ा किया जाएगा. साथ ही तीसरे स्तर पर मुस्लिमों के सामने हिन्द मुस्लिम कहलाने का वह तरीका सामने रखा जाएगा, जिससे हिन्दू और मुस्लिम धर्म के आधार पर ना टकराएं.
बीजेपी को छोड़ना पड़ा था हठ
इससे पहले बीजेपी को सरकार बनाने के लिये अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई में अयोध्या मसला, कॉमन सिविल कोड, धारा 370 छोड़नी पड़ी थी और एनडीए बना था. उससे इतर नरेन्द्र मोदी 2014 के लिये किसी भी मुद्दे को छोड़ने की जगह मुस्लिमों से जुड़े हर मुद्दे को नए तरीके से परिभाषित करना चाह रहे हैं. इसके लिये गुरु गोलवलकर के बंच ऑफ थॉट के उस हिस्से को ही आधार बनाया गया है, जिसमें कांग्रेस को लेकर गोलवलकर मुस्लिमों पर यह कहते हुये चोट करते हैं कि जिस समाज को अपनी सियासी जरूरत के लिये कांग्रेस ने टिकाये रखा है उसे मुस्लिम वोट क्यों देते हैं.
दंगों के मसले पर कांग्रेस पर प्रहार
असल में मोदी अपने विकास की थ्योरी से धर्म की उस लक्षमण रेखा को मिटाना चाहते हैं, जिसे पार करना मुस्लिमों के लिये आरएसएस का नाम आते ही मुश्किल होता है. सच्चर कमेटी ने जिस सामाजिक-आर्थिक विषमता का जिक्र मुस्लिम समाज को लेकर किया है, उसे ही अपने डेवलपमेंट मुद्दे के जरिए मोदी पाटना चाहते हैं. साथ ही जो राजनीतिक मुश्किल कांग्रेस दंगों या हिन्दुत्व के आसरे डालने की कोशिश करेगी, उसपर मट्ठा डालने के लिये मोदी दंगों में कांग्रेस की भूमिका और दोषियों के नाम को छाप कर जवाब देने की तैयारी में हैं. इस फेरहिस्त में गोधरा कांड के दोषियो का भी जिक्र किया जायेगा.
आडवाणी को मनाने की जुगत कामयाब!
आम तौर पर आडवाणी और राजनाथ के साथ कोई न कोई नेता विपक्ष साथ बैठता है, लेकिन संसदीय बोर्ड की तस्वीर थोड़ी बदली हुई थी. आडवाणी के एक ओर राजनाथ और दूसरी ओर मोदी बैठे थे. लगता है कि रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलाने की कोशिशें रंग लाने लगी हैं. एकता का संदेश देने की शुरुआत मोदी ने कर दी है. वैसे बैठक तो होनी थी नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली प्रचार समिति की, लेकिन संसदीय बोर्ड की बैठक साथ-साथ बुलाकर यह साफ कर दिया गया कि अंतिम फैसला साथ-साथ ही लिया जाएगा.
चुनाव की तैयारियों को लगेंगे पंख
लगे हाथों मोदी ने गुजरात में सफल रहे हाइटेक कैंपेन को भी अपनाने की बात संसदीय बोर्ड से मनवा ही ली. यानी मोदी के सिपहसालार अब आईटी प्रोफेशनल होंगे और पार्टी चुनावों के लिए उनका जमकर इस्तेमाल करेगी. बैठक में तय हुआ कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारी युद्धस्तर पर की जाए.
बूथ के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन
संसदीय बोर्ड की बैठक दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू हुई. करीब डेढ़ घंटे के बाद बैठक में प्रचार समिति के सदस्यों यानी बाकी महासचिवों को भी बुला लिया गया. लोकसभा क्षेत्र में बूथ पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाने पर सहमति बनी, तो साथ में उत्तराखंड में बाढ़ पीडितों के लिए 16 जुलाई को देश भर में प्रार्थना सभाएं करने का ऐलान भी किया गया.
सूत्रों की मानें तो...
-आडवाणी ने बैठक में दो-टूक कहा कि पार्टी एकजुट हो कर रहे और चुनाव लड़े. यानी पार्टी एकजुट अभी तक नहीं है. नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सिर्फ 200 दिन बचे हैं चुनावों में, इसलिए ज्यादा आक्रामक होकर प्रचार की जरूरत हैं. यानी मोदी को छोड़ कोई भी आक्रामक नहीं है.
-राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसी बैठके जल्दी-जल्दी होनी चाहिए. यानी राजनाथ अपनी महत्ता बनाए रखना चाहते हैं.
-तय यह भी हुआ कि एक हाथ में विकास का ऐजेंडा और दूसरे हाथ में सरकार के खिलाफ आरोप पत्र लेकर मैदान में कूदेगी बीजेपी.
यानी शुभारंभ तो हो गया है, लेकिन सब कितने एकजुट हैं, पत्ता तो धीरे-धीरे ही खुलेगा, क्योंकि आडवाणी शुक्रवार को पूरे दिन नागपुर में हैं.