पिछले महीने भोपाल में सार्वजनिक तौर पर मंच साझा करने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और पार्टी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी बुधवार को यहां एक कार्यक्रम में साथ नजर आएंगे.
आडवाणी और मोदी साबरमती नदी के किनारे अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) के बनाए उद्यानों का उद्घाटन संयुक्त रूप से करेंगे. नदी तट विकास परियोजना के तहत ये उद्यान बनाए गए हैं.
एएमसी के इनविटेशन कार्ड में बताया गया है कि मोदी की मौजूदगी में आडवाणी इन उद्यानों को जनता के सुपुर्द करेंगे.
यह कार्यक्रम इसलिए भी अहम है क्योंकि गांधीनगर सीट से सांसद आडवाणी 2011 के बाद पहली बार गुजरात में किसी बड़े सार्वजनिक समारोह में नजर आएंगे.
मोदी को बीजेपी की चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाए जाने के विरोध में आडवाणी ने इस साल जून में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, बाद में उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था.
बीते 25 सितंबर को आडवाणी और मोदी भोपाल में एक मंच पर नजर आए थे.