scorecardresearch
 

'अलीबाबा और 40 चोर' जैसे हैं मोदी और उनके मंत्री: ममता बनर्जी

नोटबंदी पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी पर बोला हमला. प्रधानमंत्री और मंत्रियों को दी 'अली बाबा और चालीस चोरों' की संज्ञा...

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

Advertisement

नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से जुबानी हमले लगातार जारी हैं. इस बीच उन्होंने मोदी और उनके मंत्रियों की तुलना 'अलीबाबा और 40 चोर' से कर दी है. साथ ही उन्होंने सरकार को फेसलेस और बैंकों को कैशलेस भी कहा है.

नोटबंदी की लड़ाई को पीएम बनाम सीएम करने की कोशिश
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नोटबंदी से आम लोगों को हो रही दिक्कतों का हवाला देकर हर दिन प्रधानमंत्री पर निशाना साध रही है. उनकी कोशिश है कि वह इस सियासी लड़ाई को 'पीएम बनाम सीएम' बना सकें.

पार्टी दफ्तर से पार्टी नेताओं और मीडिया को किया संबोधित
ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के कोलकाता दफ्तर से पार्टी नेताओं को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की. ममता इस बीच कई महीनों के बाद पार्टी दफ्तर पहुंची थीं.उन्होंने वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम की तुलना 'अलीबाबा और 40 चोर' के पात्रों से कर दी.

Advertisement

उन्होंने प्रधानमंत्री पर आम लोगों को लूटने का आरोप लगाते हुए 'अलीबाबा' कहा. उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाए कि उनके करीबी लोगों ने नोटबंदी के ऐलान से पहले ही अपना पैसा बैंकों में जमा करा दिया था. नोटबंदी को सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए उन्होंने 'मोदी हटाओ-देश बचाओ' का नारा भी दिया. इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी पर तानाशाही के आरोप भी लगाए. साथ ही कहा कि मोदी सरकार के रहते देश के लोग सुरक्षित नहीं हैं.

ममता बनर्जी का दावा, हजारों मजदूर हुए बेरोजगार
ममता बनर्जी ने दावे किए हैं कि नोटबंदी की वजह से हजारों कारीगर और मजदूर बेरोजगार होकर अपने मूल स्थानों की ओर लौट गए हैं. ममता कहती हैं कि वह ऐसे सभी लोगों की सूची राष्ट्रपति के पास भेजेंगी. नोटबंदी के मुद्दे पर ममता ने अपनी पार्टी के 1,500 प्रतिनिधियों को अपनी इस रणनीति से भी अवगत कराया.

नोटबंदी का जायजा लेने के लिए मिदनापुर औरर बांकुरा का किया दौरा
ममता ने नोटबंदी से लोगों की स्थिति जानने के लिए हाल ही में मिदनापुर और बांकुरा का दौरा किया. उनके सर्वे के मुताबिक नोटबंदी की वजह से खेती और ट्रांसपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण सेक्टर ठप हुए हैं. ममता ने कैश कमी की वजह से पेंशनधारियों को हो रही भारी परेशानियों का भी हवाला दिय.

Advertisement

बैंकों को कैशलेस और सरकार को कहा फेसलेस
ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार के कैशलेस समाज के कॉन्सेप्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिना बैंकों वाले 92 फीसदी गांवों वाले देश में इसका हकीकत में बदलना नामुमकिन है. उन्होंने बैंकों को कैशलेस और केन्द्र सरकार को फेसलेस बताया.

नोटबंदी के खिलाफ अभियान छेड़ने का किया ऐलान
उन्होंने अंत में ऐलान किया कि वह पूरे बंगाल में 1 जनवरी से 8 जनवरी के बीच अभियान छेड़ेंगी. इसमें वह लोगों को 'मोदी के एजेंडे' से अवगत कराने का काम करेंगी. उन्होंने कहा कि लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर राज्य सरकार लोगों की समस्याएं दूर करने के प्रयास करेगी.

Advertisement
Advertisement