scorecardresearch
 

मोदी पर जेडीयू का हमला- बेशर्म हैं, इस्तीफा तो दूर ये तो पीएम बनने का सपना देख रहे हैं

कभी नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले गुजरात के पूर्व DIG डी जी वंजारा ने भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा क्या दिया मोदी के खिलाफ मानो भानुमति का पिटारा खुल गया.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

कभी नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले गुजरात के पूर्व DIG डी जी वंजारा ने भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा क्या दिया मोदी के खिलाफ मानो भानुमति का पिटारा खुल गया. वंजारा ने अपने 10 पन्नों की चिट्ठी में मोदी व अमित शाह पर जमकर हमला बोला. वंजारा के इस चिट्ठी बम पर अब बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है.

Advertisement

कांग्रेस और अन्य पार्टियां जहां मोदी की इस्तीफे की मांग कर रही हैं, वहीं बीजेपी इस प्रकरण को कांग्रेस प्रायोजित कार्यक्रम बता रही है.

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, 'वंजारा के इस्तीफे पर बीजेपी यही कहेगी कि वंजारा आरोपी है और उनके आरोपों को नहीं माना जा सकता. पर CrPC u/s 315 के मुताबिक आरोपी को गवाह बनाया जा सकता है. क्या बीजेपी और अरुण जेटली इस पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे.'

कांग्रेस नेता सत्यव्रत चुतर्वेदी ने कहा, 'डीजी वंजारा एक समय में मोदी के दाहिने हाथ माने जाते थे. इस चिट्ठी पर मोदी सफाई देनी चाहिए. अगर मोदी में नैतिकता बची है तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और इन आरोपों की जांच करवानी चाहिए.'

जेडीयू तो कांग्रेस से भी आगे निकली. उन्होंने तो मोदी को बेशर्म तक बता डाला. पार्टी के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, 'मोदी और अमित शाह ने वंजारा को बलि का बकरा बना दिया है. आखिर किसके निर्देश पर ये फर्जी मुठभेड़ हुए. जीरो टॉलरेंस सिर्फ एक दिखावा था.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'वंजारा की चिट्ठी से बिल्कुल साफ है कि बीजेपी अमित शाह को बचाने के लिए किस हद तक गई. हमें खुशी है कि जेडीयू अब बीजेपी के साथ गठबंधन में नहीं है. वरना इसके दुष्परिणाम हमें भी झेलने पड़ते.'

मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए केसी त्यागी ने कहा कि ये लोग बेशर्म हैं. इस्तीफा नहीं देंगे, बल्कि, पीएम बनने का सपना देख रहे हैं.

विरोधियों ने हमला किया तो बीजेपी मोदी के बचाव में उतर आई. पार्टी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने वंजारा की चिट्ठी को कांग्रेस प्रायोजित कार्यक्रम बताया और कहा कि इसका सीधा कनेक्शन 10 जनपथ से है.

वहीं, उमा भारती ने ट्वीट किया कि वंजारा इतने दिनों से चुप क्यों थे. बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा कि आरोपी जेल में है. मामले की जांच चल रही है. कांग्रेस के अलावा कोई भी मोदी का इस्तीफा नहीं मांग रहा है.

Advertisement
Advertisement