केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम के भगवा आतंकवाद संबंधी बयान के लिए उन पर प्रहार करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे कहा कि वह कश्मीर घाटी में आतंकवाद का रंग बताएं.
भाजपा की युवा शाखा द्वारा यहां आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमारे गृह मंत्री चिदंबरम के अनुसार अब तो आतंकवाद के भी अलग अलग रंग होने लगे हैं.’
मोदी ने कहा, ‘‘मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि कश्मीर के लोग जो आतंकवाद झेल रहे हैं उसका क्या रंग है. हजारों कश्मीरी पंडितों ने जो हिंसा झेली, उसका क्या रंग था.’
गौरतलब है कि पिछले माह राज्य पुलिस प्रमुखों के एक समारोह को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा था कि कई बम विस्फोटों में भगवा आतंकवाद के एक नये चलन का खुलासा हुआ है.