यूपीए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके गुजरात के मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने आक्रामक तेवर दिखाए. मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आने वाले लोकसभा चुनावों में केंद्र से सत्तारूढ़ कांग्रेस को उखाड़ फेंके.
गांधीनगर में प्रदेश बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ने आरोप लगाया कि 9 साल के यूपीए शासनकाल में सिर्फ हताशा और निराशा ही भारत की जनता के हाथ लगी है.
मोदी ने कहा, ‘आत्मविश्वास और भरोसा बहाल करने के लिए हमें अपने देश को ‘कांग्रेस-मुक्त’ बनाना होगा और हमें आज से इस दिशा में उत्साह से काम करना शुरू होगा.’
मोदी ने सवाल किया, ‘जो खुद ही कई समस्याओं से जूझ रही है और जो अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही है, वह कांग्रेस पार्टी किस तरह हमारे देश को नेतृत्व प्रदान कर सकेगी?’