scorecardresearch
 

वर्ल्ड बैंक ने दी 130वीं रैंकिंग, PM मोदी ने अफसरों से कहा- एक महीने में वजह बताओ

वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट में भारत के बेहद बुरे प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इसका विश्लेषण करें. वर्ल्ड बैंक इज ऑफ डुइंग बिजनेस रिपोर्ट में भारत को 190 देशों में 130वां स्थान दिया गया था.

Advertisement
X
भारत को 190 देशों में 130वां स्थान दिया
भारत को 190 देशों में 130वां स्थान दिया

Advertisement

वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट में भारत के बेहद बुरे प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इसका विश्लेषण करें. वर्ल्ड बैंक की ईज ऑफ डुइंग बिजनेस रिपोर्ट  (बिजनेस करने में आसानी वाले देशों की रैकिंग) में भारत को 190 देशों में 130वां स्थान दिया गया था.

पीएम मोदी ने केंद्र सरकार के सेक्रेटरी के अलावा राज्य सरकारों के चीफ सेक्रेटरी को कहा है कि वे इस रिपोर्ट में भारत के खराब प्रदर्शन करने की वजहों की पड़ताल करें. मोदी ने अधिकारियों से बेहतरी के लिए सलाह भी देने को कहा है. एक महीने में अधिकारियों को जवाब देना होगा.

मोदी ने अधिकारियों को ये निर्देश अपनी हर महीने होने वाली मीटिंग में दिया जिसमें वे पॉलिसी को लागू करने पर चर्चा करते हैं. इससे एक दिन पहले कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कहा था कि वे काफी निराश हैं क्योंकि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को इस रैंकिंग में नहीं देखा गया.

Advertisement
Advertisement