नरेंद्र मोदी ने रविवार को बैंगलोर में एक रैली की और कांग्रेस को उसकी नीतियों के लिए लताड़ा. मोदी ने आईटी सेक्टर में आई गिरावट से लेकर बेरोजगारी और महंगाई के लिए यूपीए सरकार को निशाना बनाया. मोदी ने कांग्रेस को लोकतंत्र का गला घोटने वाली पार्टी भी बताया.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि बैंगलोर को इसके आईटी सेक्टर के लिए जाना जाता है. इसकी शुरुआत एनडीए ने अटल बिहारी नेटवर्क के नेतृत्व में की थी. मोदी ने कहा, 'अटल जी ने पहली बार देश में अलग से आईटी मंत्रालय की रचना की, जिसके बूते आईटी सेक्टर फला-फूला.' मोदी ने बताया कि अटल जी के समय में आईटी सेक्टर की ग्रोथ 40 प्रतिशत थी, जो अब केवल 9 प्रतिशत रह गई है.
मोदी ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क का सही से इस्तेमाल नहीं किया गया, जिसके चलते देश तरक्की नहीं कर पाया. बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति संकट में है. मोदी ने कहा, 'रुपये की कीमत नीचे जाएगी या यूपीए की आबरू नीचे जाएगी, इसकी स्पर्धा चल रही है. हर दिन रुपये की कीमत घटती जा रही है. लगता है यूपीए का रुपया आईसीयू में पड़ा है.'
गुजरात के पीएम ने कहा, 'अभी कर्नाटक में नई सरकार बनी है. इसने पहला काम किया कि बीजेपी सरकार ने जो गऊ रक्षा का कानून बनाया था, उस कानून को हटा दिया. ताकि उनकी वोट बैंक की राजनीति चलती रहे. जब यूपीए बनी थी तो पोटा कानून हटा दिया गया था, ताकि वोट बैंक बना रहे. आतंकवाद बढ़ने की कोई चिंता नहीं की गई.'
नरेंद्र मोदी ने वानखेड़े में सचिन तेंदुलकर के अंतिम मैच का जिक्र भी किया. पहले तो उन्होंने सचिन और प्रो. सीएन रॉव को भारत रत्न मिलने की बधाई दी. बाद में अपने भाषण के दौरान उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में कहा, 'कल जब पूरा देश सचिनमय हो गया था, तब वानखेड़े में बैठे लोग चर्चा कर रहे थे कि बताओ, सचिन तेंदुलकर सेंचुरी लगाएंगे या प्याज के दाम सेंचुरी लगाएंगे?' मोदी ने कहा यूपीए सरकार का जनता से कोई वास्ता नहीं है. यूपीए के नेता इनडोर के खिलाड़ी हैं, और बीजेपी आउटडोर खिलाड़ी है.
नरेंद्र मोदी ने सरकार पर वायदे नहीं निभाने का भी आरोप लगाया. मोदी ने कहा, 'सरकार ने अपने वादे नहीं निभाए. किसी को दिल्ली सरकार ने नौकरी नहीं दी, किसी को रोजगार नहीं दिया. करोड़ों को बेरोजगार करने का पाप किया है सरकार ने. कारखाने बंद हैं, उत्पादन बंद हो रहा है.'
मोदी ने कोयला घोटाले को लेकर सरकार पर वार किया. मोदी ने कहा इस सरकार के लोग कोयला खा गए, कोयले की फाइल भी खा गए और सुप्रीम कोर्ट में कह दिया कि फाइल खो गई. मोदी ने कहा, 'फाइल नहीं, पूरी सरकार खो गई है. आपकी तो फाइल खोई है, लेकिन हिंदुस्तान की तो पूरी लाइफ खो गई है.'