'मोदी की किसी से भी कुश्ती करा लो. दस ठौ ओबामा आ जाएं तब भी मोदी उन्हें पटक देगा.' यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक जबरदस्त समर्थक की राय है. दिल्ली मेट्रो में पीएम की तारीफ करते इस 'मोदी भक्त' का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
यह शख्स वीडियो में मोदी के बारे में मजेदार बातें करता नजर आ रहा है. आस-पास के लोगों को भी वह चर्चा में शामिल करता है. उसके पूर्वी उत्तर प्रदेश के अवधी लहजे से बातचीत और भी मनोरंजक हो गई है.
एक जगह वह कहता है, 'नासा जो है, इसरो के सामने फेल हो गई है नासा.' बगल में बैठे शख्स से वह पूछता है, 'इसरो मालूम है?' सामने वाला ना में सिर हिलाता है, तो जनाब नाराज होकर कहते हैं, 'जब पता ही नहीं तो क्या बात करें यार तुमसे.'
देखिए, बाकी मजा तो वीडियो देखकर ही आएगा