प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार सुबह संसद में बैठक है. माना जा रहा है कि इस बैठक में खेती और किसानों की हालत पर चर्चा होगी और इस विषय में कोई फैसला भी लिया जा सकता है.
बैठक सुबह 9:30 बजे संसद भवन में जारी है. गौरतलब है कि भूमि अधिग्रहण बिल और AAP की रैली में गजेंद्र सिंह की खुदकुशी के बाद किसानों की हालत का मुद्दा केंद्र में है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी छुट्टियों से लौटने के बाद आक्रामक होकर किसानों के मुद्दे उठा रहे हैं और भूमि अधिग्रहण बिल के बहाने मोदी सरकार पर तीखे हमले कर रहे हैं.
ऐसे में केंद्र सरकार कोई अहम फैसला लेकर खुद को 'किसान हितैषी' साबित करने की कोशिश कर सकती है.