scorecardresearch
 

PM मोदी के मंत्री बीरेंद्र सिंह ने लिए दो-दो लोन पर चुकाना भूल गए, RTI से खुलासा

मोदी सरकार के मंत्री बीरेंद्र सिंह पर लोन डिफॉल्ट का आरोप लगा है. आरटीआई से खुलासा हुआ है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्र सिंह हरियाणा विधानसभा के सबसे बड़े डिफॉल्टर रहे है.

Advertisement
X
Birender Singh
Birender Singh

मोदी सरकार के मंत्री बीरेंद्र सिंह पर लोन डिफॉल्ट का आरोप लगा है. आरटीआई से खुलासा हुआ है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्र सिंह हरियाणा विधानसभा के सबसे बड़े डिफॉल्टर रहे है.

Advertisement

आरटीआई से पता चला है कि उन्होंने लाखों के दो लोन नहीं चुकाए. बीरेंद्र सिंह ने ये लोन घर और कार खरीदने के लिए लिए थे. ये लोन भी उन्हें बाजार भाव से बहुत कम सिर्फ 4 फीसदी के ब्याज पर मिल गए थे.

9 लाख की घड़ी पहनने की शेखी बघार रहे थे बीरेंद्र सिंह
चौधरी बीरेंद्र सिंह ही वह मंत्री हैं जो कुछ दिन पहले 9 लाख की घड़ी और 45 हजार के जूते पहनकर डींगे हांक रहे थे. वह 42 साल तक कांग्रेस में रहे हैं लेकिन बीते लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में आ गए और उन्हें मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया.

आरटीआई से खुलासे के मुताबिक उचाना कलां से विधायक रह चुके बीरेंद्र सिंह ने घर बनवाने के लिए साल 2009 में 12,50,000 का लोन लिया था. ब्याज समेत बैंक के अब तक 15,33,065 रुपए बकाया हैं. इसके अलावा उन्होंने 2007 में कार खरीदने के लिए 10 लाख रुपये का लोन लिया. इस लोन पर अभी 8,90,000 रुपये चुकाने बाकी हैं.

Advertisement

RTI से हुआ खुलासा
आरटीआई कार्यकर्ता नरेश कुमार ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले आरटीआई के माध्यम से यह जानने की कोशिश की थी कि कौन सा विधायक विधनसभा से डिफॉल्टर है. आरटीआई के जवाब में में यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई.

हालांकि इस सूची में कभी छत्रपाल सिंह बरवाला से रणधीर सिंह और बच्चन सिंह आर्य से लेकर करीब 13 डिफॉल्टर विधायकों का खुलासा हुआ है. सरकारी पेंशने लेने और कम ब्याज पर लोन लेने के बावजूद उन्होंने लोन नहीं चुकाया.

Advertisement
Advertisement