बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए केन्द्रीय मंत्री जयंती नटराजन ने कहा कि वह ऐसे समय में उनके देश भर के दौरों से हैरान है जबकि उनके राज्य के बच्चों को भोजन तक नहीं मिल रहा है.
जयंती ने इस बात पर भी हैरत जतायी कि वह देश को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं.
पर्यावरण मंत्री ने चेन्नई में कहा, ‘हमने सुना कि गुजरात में लाखों बच्चों को भोजन नसीब नहीं है. जब वह अपने ही राज्य में सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं तो मैं आश्चर्यचकित और हैरत में हूं कि वह पूरे देश का दौरा कैसे कर रहे हैं.’ भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने हाल में कहा था कि गुजरात में 66 प्रतिशत बच्चे कम वजन वाले हैं.
उन्होंने सवाल किया कि यदि मोदी गुजरात को सुरक्षा नहीं दे सकते तो वह पूरे देश को कैसे बचायेंगे.
एक अन्य प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ तेल कंपनियों की पाइप लाइनों से तेल लीक होकर उत्तरी चेन्न्ई की पेयजल आपूर्ति में मिलने की समस्या को दुरूस्त कर दिया गया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.