scorecardresearch
 

मोदी के दौरे से दोनों देशों के संबंधों को बढ़ावा मिलेगा: चीन

चीन के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने द्विपक्षीय संबंधों पर मोदी की टिप्पणी पर शुक्रवार को दिल खोलकर बातचीत की और मोदी के चीन दौरे के दौरान संबंधों को और बढ़ावा मिलने की आशा जताई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

चीन के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने द्विपक्षीय संबंधों पर मोदी की टिप्पणी पर शुक्रवार को दिल खोलकर बातचीत की और मोदी के चीन दौरे के दौरान संबंधों को और बढ़ावा मिलने की आशा जताई.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, 'हमने उस रपट को ध्यान से देखा है और प्रधानमंत्री मोदी की सकरात्मक टिप्पणी की प्रशंसा करते हैं, जिसमें चीन-भारत संबंधों पर दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की व्यापक सहमति सन्निहित है.'

टाइम पत्रिका को दिए एक साक्षात्कार में मोदी ने कहा है कि पिछले दो दशकों के दौरान भारत तथा चीन दोनों देशों ने बेहद परिपक्वता का परिचय दिया है. प्रधानमंत्री मोदी 14 से 16 मई तक चीन के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे. मई में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का चीन का यह पहला दौरा होगा.

हुआ ने कहा, 'द्विपक्षीय संबंधों के समक्ष महत्वपूर्ण अवसर हैं.' उन्होंने कहा कि चीन भारत के साथ काम करने को तैयार है और वह मोदी के दौरे को द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई तक पहुंचाने और उसे रफ्तार देने के एक मौके की तरह लेगा. उन्होंने कहा, 'दोनों देश अपनी सीमा वार्ता, समुचित तरीके से संभाले गए विवादों और सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त रूप से कायम की गई शांति व स्थिरता को लगातार बढ़ावा देते रहेंगे.'

Advertisement

मोदी के बीजिंग दौरे के दौरान उनसे चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग, प्रधानमंत्री ली केकियांग तथा चीन की संसद के प्रमुख झांग देजियांग मुलाकात करेंगे.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement