दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की खांसी का सोशल मीडिया पर तो जमकर मजाक बनाया जा चुका है. ट्विटर हो या फेसबुक हर जगह उनकी खांसी को लेकर चुटकी ली गई. लेकिन पहली बार उनकी खांसी पर तंज कसा है गुजरात मुख्यमंत्री और बीजेपी के ओर से पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने.
मोदी ने अरविंद केजरीवाल की खांसी पर चुटकी लेते हुए कहा, 'लोकसभा में जब काली मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया गया और सभी लोग उससे जब खांसने लगे तो ऐसा लग रहा था कि वहां सभी आम आदमी पार्टी के लोग मौजूद थे.'
राहुल गांधी को लेकर तो मोदी कई बार चुटकी ले चुके हैं लेकिन केजरीवाल पर इतना डायरेक्ट कमेंट मोदी ने इससे पहले कभी नहीं किया था.