दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी की भले ही करारी हार हुई है. लेकिन असम निकाय चुनावों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम निकाय चुनावों में अच्छे प्रदर्शन के लिए बीजेपी की असम इकाई को बधाई दी.
बीजेपी ने 743 वार्ड और 74 निगम बोर्ड एवं शहरी समितियों में से करीब आधे पर जीत दर्ज की. उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं असम बीजेपी को राज्य में हुए निकाय चुनावों में पार्टी के सराहनीय प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं.'
702 वार्ड के घोषित चुनावों में बीजेपी ने 340, कांग्रेस ने 232, असम गण परिषद ने 39, एआईयूडीएफ ने आठ, एनसीपी ने चार, बीपीएफ और माकपा ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की जबकि 77 निर्दलीय विजयी रहे.