मधुमक्खी पर सियासी महाभारत जारी है. कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मधुमक्खी देवी का अवतार हैं. पुराणों के मुताबिक मधुमक्खी को भ्रामरी देवी माना जाता है और उत्तराखंड में उनका मंदिर है.
मनीष तिवारी ने बिना मोदी का नाम लिए ही कहा कि ये जानकारी उनलोगों के लिए है जो धर्म पर सियासत करते हैं लेकिन भारतीय संस्कृति को ठीक से नहीं जानते है.
यह सभी शब्दों के तीर राहुल गांधी के उस मधुमक्खी वाले बयान पर मचा है जिसको उन्होंने CII के मंच पर कहा था. राहुल ने कहा था कि भारत देश मधुमक्खी के छत्ते की तरह है, जो बहुत जटिल है लेकिन यहां के सभी लोग देश निर्माण में अपना-अपना काम कर रहे हैं. इस पर जवाबी हमला करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत मधुमक्खी नहीं मां है.
इस कांग्रेस-बीजेपी के वाकयुद्ध में समाजवादी पार्टी ने भी अपने तरकश से तीर निकाला और मोदी को बेधने की कोशिश की. समाजवादी पार्टी की ओर से नरेश अग्रवाल ने कहा कि मोदी अगर भारत को अपनी मां मानते तो गुजरात में दंगे नहीं होते.