गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को अहमदाबाद के मणिनगर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
मोदी ने मणिनगर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी पी के जडेजा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने का आज आखिरी दिन है.
कांग्रेस ने निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट को मोदी के खिलाफ अपना उम्मीदवार बनाया है.
नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मणिनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस ने विसावदर विधानसभा सीट पर अपना कोई उम्मीदवार न खड़ा कर केशुभाई पटेल की गुजरात परिवर्तन पार्टी के साथ समझौता किया है. केशुभाई पटेल विसावदर सीट से ही अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
मोदी ने आरोप लगाया कि उनमें यह कहने का साहस ही नहीं है कि कुछ और दल के साथ उनका समझौता है और उन्होंने कुछ गुप्त व्यवस्थाएं की हैं.
विसावदर सीट से गुजरात कांग्रेस के उम्मीदवार रतिभाई मंगरोलिया ने दावा किया था कि जिस दस्तावेज से पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार होने की बात साबित होती है, उनका वह कागजात कथित तौर पर 12 साल के एक किशोर ने चुरा लिया. वह दस्तावेज उस वक्त कथित तौर पर चोरी हो गया जब मंगरोलिया अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे थे.