प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के नाहरलागुन से नई दिल्ली जाने वाली पहली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाई. मोदी अरुणाचल के 29वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने ईटानगर आए हैं.
PMO के ट्वीट के मुताबिक, 'प्रधानमंत्री ने यह रेलमार्ग देश को समर्पित किया है. नाहरलागुन से नई दिल्ली जाने वाली एसी एक्सप्रेस ट्रेन को रेल मंत्री सुरेश प्रभु की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाई गई.' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'एसी एक्सप्रेस रेलगाड़ी अरुणाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर इस राज्य के लिए अनमोल नजराना है.' उन्होंने नाहरलागुन से नई दिल्ली और गुवाहाटी को रेलमार्ग से जोड़े जाने पर गर्व जाहिर किया.
मोदी ने कहा, 'मैं आपके राज्य के स्थापना दिवस पर यहां आकर खुश हूं. राज्य और मुख्यमंत्री ने मुझे आने का न्योता दिया था. राज्य का प्यार ऐसा है कि मुझे आना पड़ा.' प्रधानमंत्री ने कहा, 'रेल, सड़क और वायु संपर्क की कमी पूर्वोत्तर के विकास में बड़ी बाधा रही है. जितना संपर्क बढ़ेगा, बेहतर होगा. रेल संपर्क के माध्यम से मुझे भरोसा है कि पर्यटन बढ़ेगा, लोग इस धरती की खूबसूरती देख पाएंगे.'
इस मौके पर मोदी के साथ रेल मंत्री सुरेश प्रभु, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा और गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजु मौजूद थे.
-इनपुट IANS से