scorecardresearch
 

Modi@4: सरकार में कितना चढ़ा देश पर भगवा रंग, बदला राजनीतिक नक्शा

2014 के बाद 21 राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए जिनमें से अधिकतर राज्यों में बीजेपी ने राजनीतिक जंग जीती और सरकार बनाई. फिलहाल देश के 20 राज्यों में बीजेपी-एनडीए की सरकार हैं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisement

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की चौथी सालगिरह है. इन चार सालों में बीजेपी देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. 2014 से पहले बीजेपी-एनडीए की हुकूमत देश के महज आठ राज्यों पर थी, लेकिन नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद देश का राजनीतिक नक्शा बदल गया है. 70 फीसदी राज्यों में भगवा रंग चढ़ चुका है, जबकि कांग्रेस के महज तीन राज्यों में मुख्यमंत्री हैं.

मोदी ने जीते चुनाव दर चुनाव

2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के सहारे बीजेपी ने कमल खिलाकर पूरे देश को भगवा रंग में रंग दिया था. 2014 में पहली बार संसद पहुंचे नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालते ही 'कांग्रेस मुक्त भारत' का नारा दिया. 2014 के बाद 21 राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए जिनमें से अधिकतर राज्यों में बीजेपी ने राजनीतिक जंग जीती और सरकार बनाई. फिलहाल देश के 20 राज्यों में बीजेपी-एनडीए की सरकार हैं.

Advertisement

मोदी राज में इन प्रदेशों में खिला कमल

मोदी राज में बीजेपी महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, असम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा, गुजरात, हिमाचल, मेघालय, त्रिपुरा, नगालैंड में सरकार बनाने में सफल रही. बिहार में बीजेपी को हार मिली थी लेकिन करीब डेढ़ साल बाद ही उसका गठबंधन जेडीयू के साथ हुआ और इस तरह बीजेपी यहां भी सत्ता में आ गई.

7 राज्यों में अन्य दलों की सरकार

हाल ही में कर्नाटक में हुए चुनाव में भी बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाई लेकिन बहुमत में 7 सीटें कम होने के चलते बीएस येदियुरप्पा ने शक्ति परीक्षण से पहले ही इस्तीफा दे दिया. जबकि मोदी के राज में बीजेपी को पंजाब, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, पुडुचेरी, ओडिशा और केरल में हार का मुंह देखना पड़ा. पंजाब और पुडुचेरी छोड़कर बाकी राज्यों में अन्य दलों ने जीत हासिल की. देश के 7 राज्यों में अन्य दलों की सरकार हैं.

बीजेपी शासन वाले राज्य

महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, असम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड,  मेघालय, बिहार, मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, सिक्किम में बीजेपी सत्ता में है. इनमें से कई जगह बीजेपी की सरकार है और कई जगह अन्य दलों के साथ मिलकर एनडीए की सरकार बनी है.

Advertisement

चार राज्यों में बची कांग्रेस

कभी पूरे देश पर राज करने वाली 132 साल पुरानी कांग्रेस की स्थिति आज यह है कि वो सिर्फ 4 राज्यों तक सिमटकर रह गई है. 2014 में 14 राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी. लेकिन एक के बाद एक राज्य उसके हाथों से खिसकते गए और 14 से घटकर अब सिर्फ 4 राज्यों में पार्टी की सरकार बची है. कांग्रेस सिर्फ 2 राज्यों (मिजोरम, पंजाब) और एक केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की सत्ता पर काबिज है. इसके अलावा कर्नाटक में कांग्रेस 78 सीट जीतकर भी जेडीएस नेता कुमारस्वामी की सरकार में जूनियर पार्टनर के तौर पर होगी.

कांग्रेस ही नहीं, क्षेत्रीय दलों पर भी पड़ी भारी

बीते चार साल में बीजेपी ने ना सिर्फ कांग्रेस को हराया है बल्कि क्षेत्रीय दलों पर भी वो भारी पड़ी है. यहां तक कि अब वो पूर्वोत्तर में लेफ्ट के किले को भी ध्वस्त कर चुकी है, वहीं जम्मू-कश्मीर में जीतकर महबूबा मुफ्ती की पीडीपी के साथ मिलकर सरकार चला रही है. इसके अलावा यूपी में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा सरकार को करारी मात देकर सत्ता के सिंहासन पर 14 साल के बाद बीजेपी ने वापसी की. पश्चिम बंगाल जैसे राज्य में वो नंबर-2 की पार्टी बन चुकी है. भारत में कुल 29 राज्य और सात केंद्र शासित प्रदेश हैं. इनमें से 70 फीसदी हिस्से में बीजेपी काबिज है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement