scorecardresearch
 

मोदी सरकार के चार साल: कैशलेस लेनदेन बना फायदे का सौदा, मिले ये तोहफे

मोदी सरकार के कार्यकाल को 4 साल हो गए हैं. इन चार साल के दौरान मोदी सरकार का फोकस भारतीय अर्थव्यवस्था को कैशलेस इकोनॉमी में तब्दील करने पर ज्यादा रहा है.

Advertisement
X
पीएम मोदी (File Photo)
पीएम मोदी (File Photo)

Advertisement

मोदी सरकार के कार्यकाल को 4 साल हो गए हैं. इन चार साल के दौरान मोदी सरकार का फोकस भारतीय अर्थव्यवस्था को कैशलेस इकोनॉमी में तब्दील करने पर ज्यादा रहा है. इसके लिए केंद्र सरकार ने भीम ऐप, यूपीआई और आधार पेमेंट सिस्टम समेत कई माध्यम शुरू किए हैं. इनके जरिये आम आदमी न सिर्फ कैशलेस भुगतान कर सकता है, बल्कि वह कई फायदे भी उठा सकता है.

30 अरब डिजिटल लेन-देन का है लक्ष्य

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2017-18 में 25 अरब कैशलेस लेन-देन का लक्ष्य रखा था. हालांकि इस दौरान 20.3 अरब ही डिजिटल लेन-देन हुए. लेकिन इससे सरकार के इरादे कमजोर नहीं हुए हैं और उसने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए कैशलेस लेन-देन का लक्ष्य बढ़ाकर 30 अरब कर दिया है. अपने इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए केंद्र सरकार ने कैशलेस लेन-देन करने वालों को कई फायदे देने की शुरुआत की है.

Advertisement

पेट्रोल-डीजल पर छूट

मोदी सरकार ने नोटबंदी के बाद कैशलेस लेन-देन पर अपना फोकस सबसे ज्यादा बढ़ाया है. इसी के बाद सरकार ने कैशलेस लेन-देन पर फायदा देने की शुरुआत की. केंद्र सरकार ने दिसंबर 2016 में पेट्रोल और डीजल के लिए कैशलेस भुगतान करने पर 0.75 फीसदी की छूट देने की घोषणा की थी. जिसका फायदा आप अभी भी ले सकते हैं. यही नहीं, रसोई गैस की कैशलेस बुक‍िंग पर आपको बेशर्त 5 रुपये की छूट दी जाती है.

डेबिट कार्ड से भुगतान फायदेमंद

जब भी आप डेबिट कार्ड से किसी दुकान पर 2000 रुपये तक की खरीदारी करेंगे, तो आपको मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) के तौर पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं चुकाना पड़ेगा. केंद्र सरकार ने पिछले साल दिसंबर में 2 साल के लिए एमडीआर चार्ज खुद ही वहन करने की घोषणा की है. यह सुविधा जनवरी से लागू हो चुकी है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि यह व्यवस्था ठीक से लागू हो, इसके लिए एक कमिटी बनाई गई है.

भीम ऐप पर कैशबैक

हाल ही में सरकार ने भीम ऐप से लेन-देन करने वालों को हर महीने 750 रुपये का कैशबैक देने का ऑफर शुरू किया है. इसके तहत अगर आप हर महीने 100 या उससे ज्यादा लेन-देन करते हैं, तो आपको हर महीने 750 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. यही नहीं, इससे कम भी लेन-देन आप करते हैं, तो उस पर भी आपको कैशबैक का फायदा दिया जा रहा है.         

Advertisement

सस्ता रेल टिकट

इसी साल मार्च में भारतीय रेलवे ने घोषणा की थी कि अगर आप डेबिट कार्ड से भुगतान करेंगे, तो आप से मर्चेंट ड‍िस्काउंट चार्ज (MDR) नहीं वसूला जाएगा. यह नया नियम डेबिट कार्ड के जरिये काउंटर व ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों को मिलेगा. हालांकि यह छूट सिर्फ 1 लाख रुपये तक के लेन-देन पर मिलेगी. इस तरह दूसरों के मुकाबले आपके लिए डेबिट कार्ड से टिकट बुक करना सस्ता होगा. 

Advertisement
Advertisement