scorecardresearch
 

मोदी कैबिनेट ने नोएडा में मेट्रो विस्तार प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, देवघर में बनेगा एम्स

केंद्र सरकार ने झारखंड के देवघर में AIIMS को मंजूरी दी है, इसके अलावा नोएडा सिटी सेंटर से सेक्टर 62 तक के विस्तार को मंजूरी दी गई है. बुधवार को कैबिनेट ने क्या बड़े फैसले लिए हैं, यहां पढ़ें...

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

मोदी सरकार की चौथी सालगिरह से ठीक पहले केंद्रीय कैबिनेट ने कई बड़े फैसले लिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. केंद्र सरकार ने झारखंड के देवघर में AIIMS को मंजूरी दी है, इसके अलावा नोएडा सिटी सेंटर से सेक्टर 62 तक के विस्तार को मंजूरी दी गई है. बुधवार को कैबिनेट ने क्या बड़े फैसले लिए हैं, यहां पढ़ें...

1. नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा सेक्टर 62 तक मेट्रो विस्तार को मंजूरी, इसके लिए 1967 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं.

2.  डिफेंस सेक्टर को नेटवर्क स्पेक्ट्रम के लिए 11,330 करोड़ मंजूर.

3. दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में लोजिस्टिक हब को मंजूरी दी गई है.

4. 1504 किमी. के वेस्टर्न फ्रेट (माल ढुलाई) कॉरिडोर में फ्रेट गांव भी तैयार किए जाएंगे.

5. हरियाणा के नंदनाल चौधरी गांव को फ्रेट गांव की तरह विकसित किया जाएगा. इस कॉरिडोर के लिए 1029.49 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं.

Advertisement

6. सूक्ष्म सिंचाई योजना के लिए 5000 करोड़ रुपए के फंड को मंजूरी दी गई है.

7. झारखंड के देवघर में नया एम्स तैयार किया जाएगा. इसमें 750 बेड होंगे, इसे 45 महीने में तैयार किया जाएगा. इस एम्स के लिए 1100 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं.

पिछली कैबिनेट में किया गये थे ये ऐलान

आपको बता दें कि इससे पहले भी कैबिनेट की ओर से करीब 20 नए एम्स अस्पताल को मंजूरी दी गई थी. वहीं कृषि विभाग की जो अलग-अलग योजनाएं चलती थीं, ऐसी 11 योजनाओं को मिलाकर एक नई योजना 'हरित क्रांति कृष्णोत्ति योजना' को लाया जाएगा. इसमें केंद्र का बजट भी बढ़ाया गया है. हरित क्रांति कृषि उन्नति योजना के लिए 2019-20 तक 33,273 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है.

Advertisement
Advertisement